India vs South Africa 1st Test: Jaspreet Bumrah makes debut |वनइंडिया हिंदी

2018-01-05 11

Jasprit Bumrah will make his debut. So now he has made his T20I, ODI and Test debuts all outside India. South Africa win the toss and have chosen to bat. Good toss to win on this deck. Both teams have gone with four pacers and a spinner. Big news from the South Africa camp: Dale Steyn is back. Steyn, Morne Morkel, Vernon Philander and Kagiso Rabada make up the pace attack. Uff! That is one for the ages.


दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह आज अपना डेब्यू मैच खेलेंगे। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने लिए हैं। 21 मैचों में कुंबले ने 84 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद जवागल श्रीनाथ का नंबर है, जिनके नाम 13 मैचों में 64 विकेट हैं। डेल स्टेन तीसरे पायदान पर हैं। 13 मैचों में स्टेन 63 विकेट झटक चुके हैं।